जिसके नाम से थर्राता था चंबल अब वो बीजेपी को देंगे चुनौती, पूर्व डकैत मलखान सिंह कांग्रेस में शामिल

जिसके नाम से थर्राता था चंबल अब वो बीजेपी को देंगे चुनौती, पूर्व डकैत मलखान सिंह कांग्रेस में शामिल



मलखान सिंह ने आगे कहा, ‘मैं वो नेता नहीं हूं जो राजनीति करता है। मैं क्रूरता से कभी समझौता नहीं करूंगा। अगर जनता में अन्याय होता है तो मैं इसके खिलाफ लड़ूंगा और कभी समझौता नहीं करूंगा।’