Tarak Mehata Ka Ulta Chashma: दिलीप जोशी ने पकड़ा असित मोदी का कॉलर! हाथापाई की ‘जेठालाल’ ने खोली सच्चाई

Tarak Mehata Ka Ulta Chashma: दिलीप जोशी ने पकड़ा असित मोदी का कॉलर! हाथापाई की ‘जेठालाल’ ने खोली सच्चाई


तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता दिलीप जोशी ने हाल ही में निर्माता असित कुमार मोदी से जुड़ी अफवाहों को नकारते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और यह शो उनके और उनके फैंस के दिल के करीब है। दिलीप ने इस शो को छोड़ने की बात भी खारिज की।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूशर असित कुमार मोदी के बीच लड़ाई की खबर बीते दिन सामने आई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्टर ने कुछ दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन निर्माता उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

इसी बात को लेकर दिलीप जोशी भड़क गए और उन्होंने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया। दिलीप ने बयान देकर इस तरह की रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया है।

56 वर्षीय एक्टर ने कहा कि इस तरह की नकारात्मक बातों पर सफाई देना बहुत ही परेशान करने वाला होता है। मैं इन अफवाहों से काफी तकलीफ होती है। यह बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही है। मैं इस पर सफाई देने सामने आया हूं। मेरे और असित भाई को लेकर चल रही खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

लोगों के दिलों पर राज कर रहा शो

दिलीप जोशी ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही खास शो है। यह मेरे और लाखों फैंस के दिल के करीब है। इस तरह की अफवाह उनको बहुत ही चोट पहुंचाती है। इस तरह की नकारात्मकता फैलाना परेशान करता है। यह शो कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

दावों को बताया अफवाह

एक्टर ने आगे कहा कि इस शो के बारे में हर हफ्ते कोई न कोई नकारात्मक बातें सामने आती हैं। यह इस शो के प्रोड्यूसर असित भाई की छवि को खराब करने की कोशिश है। इस तरह की अफवाहें इस शो के लिए मेहनत से काम कर रहे लोगों के मन को चोट पहुंचाती हैं। अब लगता है कि कुछ लोग शो की सफलता से परेशान हैं।

क्या शो छोड़कर जा रहे हैं दिलीप

शो का हिस्सा बने रहने पर उन्होंने कहा कि मुझको नहीं पता इस तरह की अफवाह को हवा देने वाला कौन है। मैं अपनी बात आपसे कर सकता हूं। मैं इस शो के लिए काफी जुनूनी हूं। मैं इस शो को छोड़ कर कहीं पर भी नहीं जा रहा हूं। मैं शो का हिस्सा बना रहूंगा।