‘दिल तो पागल है’ के सीक्वल में ये अभिनेत्री निभा सकती है माधुरी का किरदार, बोल्डनेस से चढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा

‘दिल तो पागल है’ के सीक्वल में ये अभिनेत्री निभा सकती है माधुरी का किरदार, बोल्डनेस से चढ़ाती हैं इंटरनेट का पारा


1997 की बॉलीवुड क्लासिक दिल तो पागल है आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म में पूजा का किरदार निभाया था। माधुरी ने एक अभिनेत्री को रीमेक या सीक्वल में पूजा के किरदार के लिए सबसे भरोसेमंद माना है। वह भी माधुरी की तरह काफी सुंदर और शानदार डांसर हैं।

‘दिल तो पागल है’ 1997 की बॉलीवुड क्लासिक मूवी है। आज भी दर्शकों के दिलों में यह मूवी खास जगह रखती है। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की यह फिल्म बेहतरीन रोमांटिक मूवीज में गिनी जाती है।

इस फिल्म में माधुरी, शाहरुख व करिश्मा का डांस में देखने लायक है। फिल्म की कहानी और कलाकारों का अभिनय आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है। माधुरी दीक्षित का निभाया गया पूजा के किरदार काफी चर्चाओं में रहा था।

हाल ही में माधुरी दीक्षित से एक प्रेसवार्ता में पूछा गया कि इस फिल्म का कोई रीमेक या सीक्वल बने, तो वह कौन सी आज के दौर की अभिनेत्री है, जो पूजा का किरदार निभा सकती है। इस सवाल का जवाब देते हुए माधुरी ने कृति सैनन का नाम लिया। उन्होंने कहा कि “कृति सैनन बहुत अच्छा काम कर रही हैं।”

naidunia_image

अपने काम से छाप छोड़ रही हैं कृति सैनन

कृति सैनन ने हाल के सालों में फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बनाई है। मिमी मूवी के लिए उनको नेशनल अवार्ड मिला था। तेरे बातों में ऐसा उलझा जिया, क्रू और दो पत्ती जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी।

naidunia_image

उन्होंने यह साबित किया है कि वह किसी भी किरदार को सहजता से निभा सकती हैं। उनका बॉल्ड अंदाज, डांसिग स्किल और शानदार एक्टिंग यह दिखाती है कि वह पूजा का किरदान निभाने लायक हैं।

माधुरी और कृति दोनों में हैं ये समानताएं

naidunia_image

माधुरी दीक्षित और कृति सैनन दोनों ही कलाकारों स्क्रीन पर काफी अच्छे लगते हैं। दोनों ही शानदार एक्टिंग और डांसिंग स्किल के कारण फैमस हैं। दोनों की यही खूबी एक-दूसरे से जुड़ा हुआ महसूस कराती है। माधुरी की यह तारीफ कृति सैनन के लिए एक बड़ी सफलता है। यह दिखाता है कि कृति की दर्शक और बॉलीवुड में काम करने वाले दोनों ही तारीफ करते हैं।