Monalisa Bridal Look दे रहा बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर

Monalisa Bridal Look दे रहा बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर

[ad_1]

Monalisa Bridal Look : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचकर सोशल मीडिया संसेशन बनी मोनालिसा मशहूर हो गई हैं। आज के समय में हर कोई मोनालिसा के बारे में जानना चाहता है। बता दें कि मोनालिसा की उम्र मात्र 16 साल है और उसने अपनी खूबसूरत आंखों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वह रातों-रात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।

मोनालिसा बनी ‘दुल्हन’

मोनालिसा महेश्वर की एक साधारण फैमिली से आती है। वह महाकुंभ 2025 में माला बेचने गई थी। माला बेचने के दौरान ही सोशल मीडिया पर उसके वीडियो वायरल हुए थे। उस समय वह बिना मेकअप के थी। लोग उसकी खूबसूरत आंखों की तारीफ कर रहे थे। खूबसूरत आंखों वालों मोनालिसा अब ब्राइडल लुक में छा गई है। मुंबई पहुंचने के बाद उसने अपने एक्स अकाउंट पर ब्राइडल लुक वाली तस्वीरें शेयर की है।

माला से ज्यादा सेल्फी लेने पहुंचते थे मोनालिसा के पास

महाकुंभ 2025 में लोग मोनालिसा के पास माला खरीदने से ज्यादा सेल्फी लेने के लिए पहुंचने लगे थे। इन सभी से तंग आकर उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लेटेस्ट वीडियो में वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही है, तो चलिए बताते हैं क्या माजरा है।

कई इंस्टाग्राम अकाउंट बन गए मोनालिसा के नाम से

मोनालिसा के नाम पर इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज बन गए है। उनके कुछ वीडियोज सामने आए है, जिसे इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो में साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में दिख रही है। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही है।

पीच और पिंक कलर की साड़ी वह बला सी खूबसूरत लग रही है। उनका लुक देखने लायक है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी किया है। उनका एक और ब्राइडल लुक वाला वीडियो है, जिसमें वह मेकअप करवाती दिख रही है।

मोनालिसा का ब्राइडल लुक हो गया वायरल

मोनालिसा का ब्राइडल लुक वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कई यूजर्स ने वीडियो को सच मान लिया, लेकिन ये वीडियो फेक है। ये एक डीपफेक वीडियो है और पूरी तरह से नकली है। इसमें मोनालिसा का चेहरा इस्तेमाल किया गया है।

इस @ni8.out9 इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा के कई वीडियोज शेयर किए गए है, जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में दिख रही है। सारे डीपफेक वीडियोज है।

[ad_2]