CG शराब घोटाले में रायपुर से दो शराब कारोबारी गिरफ्तार, ईडी ने बताया किन आरोपों में की कार्रवाई

CG शराब घोटाले में रायपुर से दो शराब कारोबारी गिरफ्तार, ईडी ने बताया किन आरोपों में की कार्रवाई



छत्तीसगढ़ EOW द्वारा कुछ समय पहले इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही ये दोनों कारोबारी जेल में बंद हैं। बता दें कि इस घोटाले के जरिए करीब 2100 करोड़ रु से अधिक की राशि जमा करने का अनुमान है।