Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Paris Olympics 2024 Badminton Live Updates: भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन की सोमवार को परिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पर नजर होगी। लक्ष्य और मलेशिया के ली जी जिया के बीज शाम छह से बजे से मेन्स सिंगल्स बैडमिंटन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेला जाएगा। लक्ष्य भारत को पेरिस में चौथा पदक दिलाने का प्रयास करेंगे। भारत ने अभी तक तीन पदक जीते हैं, जो निशानेबाजी में आए हैं।
लक्ष्य को सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के हाथों सीधे गेम में हार झेलनी पड़ी थी। विक्टर ने 22-20 और 21-14 से जीत दर्ज की। लक्ष्य ने दोनों गेम बढ़त बनाने के बाद गंवाए थे। वह सेमीफाइनल खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। वहीं, जिया को सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न ने हराया था।
लक्ष्य भले ही सेमीफाइनल हार गए लेकिन उनके पास अब भी इतिहास रचने का सुनहार मौका है। दरअसल, लक्ष्य ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन प्लेयर बन सकते हैं। लक्ष्य को ब्रॉन्ज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
5:40 PM – Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: भारत ने कभी भी ओलंपिक में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल नहीं जीता है। भारत के खाते में ओलंपिक में कुल तीन मेडल हैं। पीवी सिंधु ने रियो में सिल्वर और टोक्यो ब्रॉन्ज जीता था। वह पेरिस में चूक गईं। वहीं, साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था।
5:20 PM – Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: 22 वर्षीय लक्ष्य मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं। उन्होंने 39 मिनट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय पर 21-12 21-6 से हराया था। लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चाउ चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से मात देकर अंतिम चार में एंटी की थी।
5:00 PM – Lakshya Sen vs Lee Zii Jia Live Updates: लक्ष्य को सेमीफाइनल में चूकने का बेहद अफसोस है। लक्ष्य ने कहा, ”अगर मैंने पहला गेम जीत लिया होता तो मेरे पास मैच जीतने का अच्छा मौका होता।” उन्होंने कहा, ”दूसरे गेम में भी मैंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बढ़त को बरकरार नहीं रख सका।”