MP Weather: इंदौर ने ओढ़ी ओस की चादर, कई जगह हुई बारिश से बढ़ी ठिठुरन; IMD ने बताया अगले 2-3 दिन का हाल January 6, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ गया है। इंदौर ने ओस की चादर ओढ ली है तो कई जिलों में बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान में भी गिरावट आई है। कोहरे और बादलों की वजह से सूर्यदेवता के दर्शन नहीं हो रहे।